नीमच के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरखेड़ी कला में अपने मामा के यहां आई बालिका विगत 6 अगस्त से लापता होने को लेकर इसकी शिकायत बालिका की मामा ने सिटी थाने पर की गई लेकिन कई दिन गुजर जाने के बाद भी बालिका को बरामद नहीं किया गया जिसको लेकर आज पीड़ित परिवार धनगर गायरी समाज के साथ बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने बालिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने की मांग की गई समाज जनों ने एक ज्ञापन एसपी को सौंपा जिसमें बताया गया कि चित्तौड़ जिला निंबाड़ा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम अरनोदा निवासी एक बालिका अपने मामा के यहां ग्राम बोरखेड़ी कला आई थी जो विगत 6 अगस्त को घर से अचानक गायब हो गई जिस पर मामा द्वारा सिटी थाने पर बालिका की गुमशुदगी दर्ज कराई गई साथ ही रिपोर्ट में बालिका को ले जाने वाले व्यक्ति का नाम भी रिपोर्ट में दर्ज कराया गया और उक्त व्यक्ति के नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए परंतु 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक नहीं बालिका को बरामद किया गया वह ना ही कोई उचित कार्रवाई की गई पीड़ित परिवार विगत बालिका की चिंता में व्याकुल हैं उक्त घटना को लेकर धनगर गायरी समाज में काफी आक्रोश हैं ज्ञापन में मांग की गई कि बालिका को जल्द से जल्द बरामद कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा समाज के पंचों द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन व भूख हड़ताल किया जाएगा....