नीमच स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं जिन्होंने भारत को आजाद कराने का सपना देखा. खुद के प्राण उन्होंने न्यौछावर कर दिए ताकि हम एक स्वतंत्रत भारत में सांस ले सकें. – ऐसे में हर भारतीय को पता है कि आजादी के पीछे हिंदुस्तानियों के कितने खून बहाए हैं. उसके बाद हमें यह आजादी प्राप्त हुई.....
*भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है। यह पर्व हमारे हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार है। स्वतंत्रता दिवस हमे इस बात बात की याद दिलाता है कि हमने कितनी कुर्बानियाँ देकर यह आजादी प्राप्त की है, जिसकी रक्षा हमे हर कीमत पर करनी है। चाहे हमे इसके लिए अपने प्राणों का त्याग क्यों न करना पड़ें। इस प्रकार हम स्वतंत्रता दिवस के पर्व को पूर्ण उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाते है और राष्ट्र की स्वतंत्रता और सार्वभौमिकता की रक्षा का प्रण लेते है।*
*इस अवसर पर मैं सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्य से आवाहन करता हूं कि 15 अगस्त को सभी सुबह 7:00 बजे जनपद कार्यालय नीमच पहुंच कर स्वतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाएं अधिक से अधिक संख्या में सभी इस कार्यक्रम में शामिल हो....*
0 Comments
Post a Comment