वर्तमान सामाजिकपरिदृश्य में यू तो हर इंसान स्वार्थ सिद्ध के योग को साधने में लगा है हम बात कर रहे है आंतरी माता के युवा समाज सेवी राम धनगर की इस इंसान ने मानवता की मिसाल अपने जीवन में कायम की हर सामाजिक भागीदारी में अपना योगदान देना कर्तव्य समझने वाले राम धनगर शासकीय स्वास्थ विभाग मंदसौर जिले में अपनी सेवा दे रहे साथ ही विवेकांद केंद्र शाखा कन्याकुमारी केंद्र से जुड़े हुए है साथ ही मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद में भी अपनी सेवाए देकर परामर्श दाता की भूमिका का निभा रहे है ,सामाजिक पत्रिका का संपादन हो या कोई सेवा कार्य हर जगह अपनी पूरी सेवा देते है
शासकीय हॉस्पिटल मनासा में मानवता को तार तार करने वाले कर्मचारियों के क्रूर व्यवहार और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बहुत बड़ा अभियान चलाया और सामाजिक लोगो को जोड़ कर मीडिया साथियों के सहयोग से शासन प्रशासन को अवगत करा कर भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करवाई और हॉस्पिटल में प्रसव होने के बाद प्रसूता के परिजनों से परिवार से दो से तीन हजार प्रसव कराने के नाम से ली जाने वाली रिश्वत के खिलाफ आवाज उठाई हर गर्भवती महिला व उनके परिजनों से बात की और उनका दर्द सुना उनके द्वारा बताया गया की हम को पैसे देने के मजबूर किया जाता है ओर बोला जाता है की बच्चे को नीमच रेफर कर देगे,बच्चे के साथ कुछ हो गया तो हमारी जबाबदारी नही है ,जो पैसे नही देता उसके साथ दुर्व्यवहार गालियां तक दी जाती है , एक गर्भवती ती के परिजनों से 2500 रुपए लिए तब जाकर उसको वार्ड में भर्ती किया ,वो तड़प रही थी मानवता शर्म सार हो रही थी आँखें भर आई और अन्तह मन से आवाज आई कुछ करना पड़ेगा❓ पर कल रक्षा बंधन त्यौहार भी है फिर विचार आया की अपने तो बहिन नही है ❓ इन बहनों के लिए कुछ करू फिर शासन प्रशासन मीडिया को अवगत करवाया और जन सहयोग से तीन स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्यवाही करवाईऔर हजारों बहनों का सहयोग कर रक्षा बंधन के त्यौहार को वास्तविक रूप में सार्थक करने का प्रयास किया
धन्यवाद
राम धनगर आंतरी माता
9826739485
0 Comments
Post a Comment