नीमच l रविवार को जावद थाने के सरवानिया चौकी क्षेत्र के ग्राम अरनिया मामा देव में हुई हत्या के खिलाफ सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण और धनगर गायरी समाज के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और जमकर आक्रोश जताया। समाज जनों ने एसपी अमित तोलानी को ज्ञापन सौंपा और आरोपी के मकान को ध्वस्त करने और उसे सख्त सजा देने की मांग। दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर नीमच-मंदसौर की सड़कों पर चक्का जाम कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।धनगर गायरी समाज जनों ने एसपी ऑफिस परिसर में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। समाज के जिला अध्यक्ष बंसीलाल धनगर ने कहा कि आज ज्ञापन सौंप दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।
अगर 2 दिन में हत्यारे का घर नहीं टूटा और उसे फांसी की सजा नहीं हुई तो समाज उग्र आंदोलन करेगा। नीमच और मंदसौर की सड़कों पर चक्का जाम किया जाएगा। समाज जनों की सरेआम हत्या बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा की 7 दिन पहले पुलिस को मामले की लिखित शिकायत की थी|लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई, पुलिस ने लापरवाही बरती|समय रहते पुलिस कार्यवाही करती तो भगतराम गायरी की हत्या नही होती|इस मोके पर सेकड़ो धनगर गेरी समाज के लोग और अरनिया मामा देव के ग्रामीण मोजूद थे|
बता दें कि ग्राम अरनिया मामादेव में राम प्रसाद धनगर और देवीलाल मीणा के बीच कृषि भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को दोनों पक्षों के बिच जमकर खून खराबा हुआ|इस दौरान बीच-बचाव करने आए भगत राम गायरी को देवीलाल ने चाकू और खंजर मार कर हत्या कर दी थी। वहीं कुछ लोग घायल भी हुए थे। पुलिस ने मीना परिवार के 4 लोगो को गिरफ्तार किया है।
0 Comments
Post a Comment