धनगर गायरी समाज जिला नीमच और मंदसौर मैं निवासरत सभी सामाजिक बंधुओं से  विनम्र आग्रह  है कि आज अरनिया मामादेव गांव में  अपने समाज के परिवार के साथ जो घटना हुई है उस परिवार को न्याय दिलाने के लिए जिन महानुभव तक यह मैसेज पहुंच रहा है वह स्वयं भी पधारे एवं अपने साथ और सामाजिक बंधुओं को भी लेकर आए धनगर गायरी समाज जिला नीमच इस घटना की घोर निंदा करता है एवं जो दोषी है उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता है और sp कार्यालय  में धरना प्रदर्शन किया जाएगा कल दिनांक 12/06/2023
समय 12 बजे
स्थान अंबेटकर चौराहा मेसी शोरूम नीमच
जागो धनगर गायरी समाज जागो आज हम नहीं जागे तो कल कोई दूसरी घटना होगी जितनी भीड़  होगी सुनवाई उतनी ही जल्दी होगी जितनी अपनी संख्या बढ़ेगी उतना जल्दी अपने को न्याय मिलेगा अतः अधिक से अधिक संख्या में पधार कर समाज के परिवार के साथ जो अन्याय हुआ हैं उनको जल्दी न्याय मिल सके
निवेदक समस्त धनगर गायरी समाज जिला नीमच मंदसौर