धनगर गायरी समाज का सक्रीय युवा शान्तिलाल जी धनगर का दुखद निधन होने से समाज का युवाजन आहत  
मन्दसोर= धनगर गायरी समाज के समाजसेवी दिनेश चौधरी एडवोकेट ने  बताया कि ग्राम बड़ोद तहसील सीतामऊ के धनगर गायरी समाज के  होनहार युवा, हमेशा सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाला तथा समाज के दुख -सुख में हमेशा तत्पर रहने वाला शान्तिलाल धनगर गांव बड़ोद के आज 05/8/2020 को समय लगभग रात्रि 8.00 बजे कयामपुर वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम बडोद में श्री शांतिलाल पिता कन्हैयालाल धनगर उम्र लगभग 25 वर्ष की घातक विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो गई , गांव में जुलूस निकाला जा रहा था  तभी पीड़ित को विद्युत करंट लगा एवम् उपचार के लिए के जाते समय उसकी मृत्यु हो गई । जिससे ग्राम बड़ोद में शोक की लहर छा गई
धनगर गायरी समाज के समाजसेवी दिनेश चौधरी एडवोकेट ने बताया कि श्री शान्तिलाल जी धनगर गांव बड़ोद हमेशा से ही सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।
 वही लोकडाउन के दौरान भी गांव बड़ोद में अनेक जन हितेषी कार्य उनके द्वारा किए गए जो स्मरणीय हैं। वह सदैव धार्मिक प्रवृत्ति के थे और हमेशा ही पीड़ित लोगों की मदद करने में सदैव आगे रहते थे।
 श्री शान्तिलाल धनगर मंदसौर बीपीएल चौराहे पर सीमेंट की दुकान पर भी कार्य करते थे।
 कार्य के दौरान भी वह निरंतर सामाजिक कार्य में लगे हुए रहते थे कोई भी पीड़ित व्यक्ति  शान्तिलाल जी धनगर के पास पहुंचता था, तो वह उसकी मदद करने के लिए हमेशा खड़े रहते थे।
 शान्तिलाल जी धनगर कि इस दुखद घटना से धनगर गायरी समाज को बहुत आघात लगा है।
 भगवान प्रभु श्री चरणों में उन्हें स्थान दे ।
ओम शांति ,ओम शांति ,ओम शांति