17 वर्षों का सेवा काल पूर्ण कर घर लौटे भारत मां के लाल सैनिक मदन धनगर (अफजलपुर)का भव्य स्वागत अभिनंदन किया
खजुरी आंजना– 17 वर्षों का सेवा काल पुरा कर घर लौटे भारत मां के लाल सैनिक मदन धनगर (अफजलपुर)का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।सैनिक मदन धनगर ने सेना में 17 वर्ष अपने देश सेवा करी और आज सेना से सेवानिवृत्त होकर अपने घर वह घर गांव वह सकुशल पहुंचे इस अवसर पर ग्राम वासियों ने और सैनिक भाइयों ने और आसपास के साथियों ने मिलकर दलोदा प्रगति चौराहे पर स्वागत समारोह रखा व दलौदा से अफजलपुर तक वाहन रैली से ग्रह ग्राम अफजलपुर पहुंचे व अफजलपुर में जुलूस के साथ स्वागत समारोह का समापन सैनिक के घर अफजलपुर नई आबादी पर समाप्त हुआ स्वागत समारोह में शामिल अफजलपुर के पूर्व सरपंच रघुनाथ सिंह ,भाजपा नेता गणपत आंजना, धुंधडका मंडल के अध्यक्ष जीवन शर्मा मंडल उपाध्यक्ष पप्पू पाटीदार प्रेम धनगर भूतपूर्व सैनिक मुकेश गुर्जर घनश्याम पाटीदार देव धनगर बीएसएफ गोविंद प्रजापत आर्मी अर्जुन आर्मी भाटेरवास भूतपूर्व सैनिक जगदीश धनगर कमलेश पाटीदार श्याम डांगी वह अन्य सैनिक वह ग्राम वासी आदि उपस्थित थे।
0 Comments
Post a Comment