मनासा। सरकारी अस्पताल डिलेवरी कराने के नाम पर पैसे लेना का मामला एक बार फिर सामने आया। इस बार स्वास्थ्य कर्मचारी की पत्नी से ही रुपए मांगने की शिकायत प्राप्त हुई। इस पर विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने जांच के निर्देश दिए। इस पर एसडीएम पवन बारिया मनासा अस्पताल पहुँचे ओर जांच की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि एवं अल्हेड पंचायत सरपंच आनंद श्रीवास्तव भी साथ रहे। 
एसडीएम बावरिया के मनासा अस्पताल पहुँचने पर शिकायत कर्ता भी मौजूद था। शिकायत कर्ता ने एसडीएम बावरिया को बताया में स्वयं स्वास्थ्य कर्मचारी हु ओर कर्मचारी संघ का उपाध्यक्ष भी हु। डिलेवरी के दौरान अस्पताल में मेरी पत्नी से पैसे मांगे 1200 रुपए ले भी लिए। मेरी पत्नी ने कहा भी की मेरे पति भी स्वास्थ्य कर्मचारी है पैसे किस बात के लजे रहे फिर भी कर्मचारी नही माने। शिकायत की तो पैसे वापस दे दिए और हमे परेशान किया। बच्चे को नीमच रेफर करने की बोल दिया। जबकि नार्मल डिलेवरी हुईं। बच्चे का वजन भी सही था। फिर भी अस्पताल में पैसे लेने का विरोध करने पर हमें परेशान किया। इस पर एसडीएम कर्मचारियों को फटकार भी लगाई और कारवाई करने की बात कही। साथ मे उपस्थित विधायक प्रतिनिधि अल्हेड सरपंच आनंद श्रीवास्तव ने बताया विधायक माधव जी मारू के निर्देश पर जांच दल अस्पताल पहुँचा था। जांच में रुपए मांगने की बात सामने आई है। विधायक जी ने इस पर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए है। जो भी कर्मचारी डिलेवरी या उपचार के नाम पर पैसे लेगा उसे निलंबित किया जाएगा।