धनगर गायरी समाज मंदसौर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह संपन्न ------------------------------------------
जिला धनगर गायरी समाज द्वारा 7अगस्त को देवनारायण मंदिर मुनिया खेड़ी पर समाज के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों तथा समाज के छात्र छात्राएं जिन्होंने 10व12कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए गए हैं उनका सम्मान समारोह समाज द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के पुर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राधेलाल जी बघेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । सम्मान समारोह मे नीमच जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई मदनलाल जी धनगर, नीमच नगर पालिका परिषद में पार्षद रामचंद्र धनगर, मन्दसौर जिला पंचायत सदस्य जगदीश धनगर फोजी रामगढ़, मन्दसौर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विरमलाल धनगर अमलावद, जनपद पंचायत सदस्य श्याम गुगर दलोदा, मल्हारगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष फकीर चन्द धनगर, रतलाम जिले के जावरा जनपद पंचायत सदस्यों सहित नीमच मंदसौर, रतलाम जिले से पधारे सरपंच ,उप सरपंचो का समाज द्वारा शाल श्रीफल व साफ बंधवाकर सम्मान किया गया है छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई समाज के समाचारो को प्रमुखता से प्रकाशित करने वाले पत्रकार ख्यालीराम चौहान नीमच, एवं गोपाल धनगर धनगर टाईम्स के मिडिया प्रभारी खजुरी का भी सम्मान किया गया । इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ कचरुलाल चड़ावत बरखेड़ा पंथ ने कहा है कि मंदसौर जिले से पहली बार धनगर गायरी समाज के बढ़ी संख्या मे जनपद पंचायत सदस्य , जिला पंचायत सदस्य, नीमच जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में सरपंच निर्वाचित हुए हैं हम सभी जनप्रतिनिधियों से आशा करते हैं कि वो समाज को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगे अपनी समाज के गरीब पिछड़े लोगों की मदद कर उनको शासन की योजनाओं का लाभ दिलायेंगे समाज के श्री राधेलाल जी बघेल ने कहा है कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें एकजुट होकर समाज के उम्मीदवार को फुल सपोर्ट करना चाहिए चाहे वह किसी भी पार्टी से चुनाव मैदान में खड़े हो हमारी विचारधारा किसी भी पार्टी से हो परंतु समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें पार्टी को भुलाकर एक जुटता दिखानी होगी मालवा क्षेत्र से जनपद पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत अध्यक्ष तो हमारी समाज से जीत हासिल कर ली है परन्तु अभी तक मालवा क्षेत्र में विधायक का खाता भी नहीं खुल पाया है। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी समाज को एकजुट होकर समाज के व्यक्ति को विधानसभा लोकसभा चुनाव मैदान में विजयश्री दिलवाना है ताकि हमारी समाज की पुंछ परख बढ़ेगी हमारी समाज राजनीति क्षेत्र मे बहुत पिछे है इसलिए आने वाले चुनावों की तैयारी अभी से करनी होगी तभी समाज आगे बढ़ पायेगी इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ विक्रम जी विद्यार्थी , बद्रीलाल धनगर , राजाराम जी धनगर, प्यारचंद जी धनगर , जिला धनगर गायरी समाज के अध्यक्ष केलाश पाटोला समाज के युवा जिलाध्यक्ष अनिल धनगर नयाखेड़ा , मंदसौर जनपद पंचायत सदस्य बंशीलाल धनगर साबाखेड़ा , धनगर गायरी समाज के पुर्व युवा जिलाध्यक्ष विनोद धनगर गुराडिया देदा , मुकेश धनगर गुराडिया देदा, अर्जुन धनगर अगोरिया, भेरूलाल दावतखेड़ी लक्ष्मी नारायण जी धनगर पुर्व सरपंच , सहित बड़ी संख्या मे समाज जन उपस्थित थे भुनिया खेड़ी के सभी समाज जनों एवं युवा साथियों का इस सम्मान समारोह में बहुत बढ़ा योगदान रहा है जो समाज के लिए बढ़े गोरव की बात है कार्यक्रम का संचालन अम्बालाल जी मारसाब ने किया आभार समाज के जिला अध्यक्ष केलाश पाटोला ने प्रकट किया गया ।
0 Comments
Post a Comment