धनगर गायरी समाज मंदसौर का सम्मान समारोह 7 अगस्त रविवार को प्रातः11 बजे देवनारायण मंदिर भुनीया खेड़ी देवनारायण मंदिर (कृषि उपज मंडी मंदसौर के पास) आयोजित होने जा रहा है जिसमें वर्तमान में संपन्न स्थानीय निर्वाचन में समाज के मंदसौर, नीमच,जावरा क्षेत्र में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य  ,पार्षद ,सरपंच, उपसरपंच  एवं इस वर्ष मंदसौर जिले के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा में समाज के जिन छात्र-छात्राओं ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है अतः समस्त समाजजनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं
नोट_यदि आपके पास समाज के  सरपंच ,उपसरपंच के नाम व मोबाइल नंबर हो तो मोबाइल नंबर 9165785265 और जानकारी देने ताकि उन्हें सूचित किया जा सके