नीमच के नयागांव में रहने वाले दिनेश जी धनगर के साथ हुई घटना के विरोध में अहिल्या सेना पदाधिकारी द्वारा इंदौर कलेक्टर कार्यालय मैं वर्तमान पदस्थ कलेक्टर महोदय श्रीमान मनीष सिंह जी को घटना के विरोध मैं अहिल्या सेना पदाधिकारी दिलीप जी चौधरी कनाडिया,सुनील चौधरी कनाडिया,सचिन चौधरी दूधिया, महेश चौधरी धतुरिया,दीपक( लालू) चौधरी दूधिया,विशाल चौधरी बुराना खेड़ी,धर्मेंद्र चौधरी हरणखेड़ी,समंदरजीचौधरी जनकपुर, कमलेश जी पाल, इंदौर राजकुमारचौधरी  सनावदीया,विजय चौधरी सनावदीया,अभिषेक चौधरी कनाडिया तथा अहिल्या सेना के सभी सदस्य द्वारा भारी संख्या में धनगर समाज के दिनेश जी धनगर के साथ हुई मारपीट एवं घटना के विरोध में माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया और सभी अहिल्या सेना पदाधिकारी द्वारा मांग की गई की नीमच के नयागांव में हुई घटना के अपराधियों को जल्दी-जल्दी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटना को बढ़ावा ना मिले....।