नेवी में चयन होने के बाद पहली बार गांव पहुंचे रोहित स्वागत में बिछे पलक पावड़े।
प्रतापगढ़ जिले के झासडी गांव में रहने वाले मध्यम वर्गीय परिवार मैं जैन में रोहित धनगर पुत्र मोहनलाल धनगर ने नेवी में चयन होने के बाद पहली बार पैतृक गांव झास डी पहुंचने पर इन के स्वागत में ग्राम वासियों ने पलक पावडे बिछा दिए रोहित ने बताया की गांव की पगडंडियों से शुरुआत कर काफी मेहनत करने के बाद आज इंडियन नेवी में मुकाम हासिल हुआ रोहित ने इंडियन नेवी में अपना स्थान बनाकर प्रतापगढ़ जिले में अपने पैतृक गांव झास डी का नाम रोशन किया आपको बता दें रोहित के ट्रेनिंग से लौटने के सात जहां ही परिजनों में खुशी का माहौल छाया जिसमें झासड़ी के गांव वालों ने ढोल धमाकों के साथ रोहित का स्वागत किया है प्रतापगढ़ जिले के झास डी का रहने वाले रोहित ने 2 साल की ट्रेनिंग मुंबई के लोनावाला मैं ली और 17 माह के बाद परिजनों से मिलने अपने पैतृक गांव लोटे हैं फिलहाल रोहित की 17 माह की ट्रेनिंग हो गई है और 5 माह के और प्रशिक्षण के बाद यह नेवी में ए ए के पद पर सेवाएं देंगे।
1 Comments
Congrats🎉🎊🎁🎉🎊🎉🎊👏👏
ReplyDeletePost a Comment