जिला युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष घनश्याम गायरी बने व महासचिव देवीलाल गायरी बने।
यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में नीमच जिला महासचिव पद पर देवीलाल गायरी व जिलाध्यक्ष पद पर घनश्याम गायरी जीरन विजयी हुवे। देवीलाल गायरी व घनश्याम गायरी जमीन से जुड़े & लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय होकर काम कर रहे है इनकी नियुक्ति से निश्चित ही पार्टी को आगामी नगरीय निकाय & पंचायती चुनाव में मजबूती मिलेंगे और पार्टी की रीती निति से युवाओ को अवगत कराया जायेगा जिला महासचिव बनने के बाद देवीलाल गायरी व जिला अध्यक्ष घनश्याम गायरी ने राजनीतक गुरु & मार्गदर्शक नंदकिशोर पटेल पूर्व विधायक & उमराव सिंह गुर्जर & विक्रम आंजना & जिलाअध्यक्ष अजीत कांठेड़ का आशीर्वाद लिया & सभी युवा नेताओ & साथियो का आभार माना & यूथ कांग्रेस के संघठन को मजबूत बनाने के लिए हर बूथ पर अधिक से अधिक युवाओ को कांग्रेस पार्टी में भागीदार बानाने का लक्ष्य रखा है l
1 Comments
Congrats🎉🎊🎁🎁🎉🎊🎉🎊🎉🎊👏
ReplyDeletePost a Comment