जिलाध्यक्ष दिनेश चौधरी करेगे दिल्ली मे दिव्यांग विवाह सम्मेलन मे कन्यादान । मन्दसोर = उमंग विकलांग संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चोैधरी एङवोकेट ने बताया कि मुश्किलें व परेशानियां हर व्यक्ति के जीवन में व्याप्त होती है परंतु एक जीवन साथी का साथ उन दिक्कतों को झेलने व उनसे लड़ने की पूर्ण शक्ति देता है और इसी नेक इरादे के साथ नारायण सेवा संस्थान परिवार अपने हर दिव्यांग भाई-बहन का घर बसा उन्हें जीवन भर के लिए एक ऐसे साथी के संग जोड़ना चाहता है जो जिन्दगी के हर कदम पर उनका साथ दे। जिलाध्यक्ष
दिनेश चौधरी ने बताया कि दिनांक 3 व 4 फरवरी 2018 को दिल्ली के राजौरी गार्डन में 30वां सर्वधर्म, दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। उक्त विवाह सम्मेलन मे जिलाध्यक्ष दिनेश चौधरी सम्मिलित होगे ओर कन्यादान करेगे ।
0 Comments
Post a Comment