धनगर गायरी समाज का कोहीनुर है भगवतीलाल गायरी । मन्दसोर = जिलाध्यक्ष उमंग विकलांग संगठन एवं धनगर गायरी समाज के समाजसेवी दिनेश चौधरी एङवोकेट ने सितामाउ प्रवास के दौरान श्रवणकुमार को आदर्श मानकर कई वर्षो से अनुभवी हमसफर लक्जरी स्लीपर एयर सस्पेशन बसो मे मां भगवती यात्रा संघ द्रारा हजारो लोगो को आनन्दमयी यात्रा करवाने वाले भाई श्री भगवतीलाल गायरी पटेल ग्राम गुजरबङिया से एक मुलाकात हुई । सेवाभावी चौधरी ने बताया कि भाई भगवतीलाल गायरी पटेल कर्मशील , उर्जावान,हमेशा अन्तिम आदमी के हितेषी रहकर सेवा करना व आमजनो को सुखद यात्रा करना इनका प्रमुख कार्य है । आप ने हमेशा दुरदशी सोच के धनी होकर पुरे भारत का भ्रमण किया है । ओर यात्रा के माध्यम से अनेको को भारत का भ्रमण करवाया है । आप बहुत अच्छे मिलनसार व्यक्ति है। समाज के लोगो कोे रास्ते मे देख लेने पर आपकी गाङी का आटोमेटीक ब्रेक लग जाते है ।ओर चाय सल्पाहार से अतिथि सेवा करने मे अग्रणी रहते है आप का कहना है कि मानव सेवा ही पुण्य कार्य है । सेवाभावी दिनेश चौधरी ने बताया कि श्री भगवतीलाल गायरी पटेल तीर्थ यात्रियो को अधिकाधिक पवित्र तीर्थ स्थानो एवं पर्यटन स्थलो के दर्शन तथा गरीमामयी भारतवर्ष की संस्क्रति से अवगत कराते है । आपकी यात्राओ का दौर प्रतिवर्ष संचालित होता है आप यात्रा के दोरान यात्रीयो के लिएे भोजन की बङी उत्तम व्यवस्था रखते है । आप हमेशा उत्तरोत्तर प्रगति करे एेसी भगवान श्री देवनारायण जी से कामना करता हुं । आप से मिलकर दिल प्रसन्न हुआ है । आपका दिनेश चौधरी एङवोकेट-मन्दसोर 9893322117
0 Comments
Post a Comment