*मनासा विधानसभा में आखिर क्यों किया जा रहा है धनगर  समाज को अनदेखा*
धनगर  समाज के वरिष्ठ जनों और युवा  साथियों पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा अपनी  कार्यकारिणी की घोषणा की गई धनगर  समाज के *मनासा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता होने के बाद भी समाज के एक भी भाई को स्थान नहीं मिलना चिंतन और मनन करने योग्य है। धनगर  समाज की अपेक्षा करना कहीं न कहीं पार्टीयो को भविष्य में भारी पड़ सकता है जब बात हक की आती है तो दलील दी जाती है कि समाजवाद क्यों तो फिर छोटे से लगाकर बड़े चुनाव तक या फिर जिला लेवल पर जब कार्यकारिणी का गठन किया जाता है तो सामाजिक गणित क्यों बिठाया जाते हैं यह बात सर्वविदित है और किसी से छुपी हुई नहीं है कि भारतीय राजनीति में कहना और करना दोनों बहुत ही अलग अलग होते हैं मनासा तहसील में संख्या की दृष्टि से न देखते हुए अगर योग्यता की दृष्टि से देखा जाए तो भी धनगर  समाज के सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और* *जनप्रतिनिधि है जो हमेशा दरी बिछाने का काम ही करते हैं पूंजीपति और सक्षम वर्ग के लोगों ने कभी उनको आगे नहीं आने दिया अब समय बदल चुका है धनगर  समाज का युवा एक होकर अपने हक के लिए आवाज उठाना जानता है अगर अभी भी पार्टियों के कर्ता-धर्ता नहीं समझे तो समय आने पर इसका असर जरुर दिखेगा।*
*क्यों की मनासा विधानसभा  के ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे  भाई* *सर्वाधिक भारतीय जनता पार्टी से सीधे जुड़े हुए हैं और समय समय पर अपनी योग्यता के अनुसार पार्टी के साथ खड़े दिखते हैं और हमारे समाज के मतदाताओं ने भी धनगर  समाज के बहुत से* *जनप्रतिनिधि दिए हैं फिर भी अनदेखा किया जाना कहीं ना कहीं  हमारी समाज के साथ सौतेलापन है*अगर इसी तरह पार्टियां हमे अनदेखा करती रही तो इसका खामियाजा आने वाले चुनावो में भुगतना पड़ेगा।। 
 धनगर  एकता जिन्दाबाद
रामनारायण धनगर बडौदिया
        जिलाउपाध्यक्ष
धनगर युवा महासभा नीमच