समाज में महिला शिक्षा
हम सभी को मिलकर समाज में महिला शिक्षा को बढ़ाना है समाज में बाल विवाह को रोकना है । एक विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा सभी माता पिता को बालविवाह न करने को प्ररित करना है । ताकि बालिकाऐं पढ़ लिखकर आगे बढ़ सके । हम सब को मिलकर समाज में दहेज मुक्त वातावरण बनाना है तथा दहेज मांग करने वालों के प्रति कठोर कार्रवाई करनी है । सरकार द्वारा बालिकाओं को दी जाने वाली विभिन्न सहायता का लाभ दिलाने में बालिकाओं को प्रयास करना है । समाज की महिलाओं ने हर क्षेत्र में नाम किया । समाज का चाहै शिक्षा का क्षेत्र हो या देश सेवा या समाज सेवा या राजनीति का क्षेत्र हो समाज की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना और अपने समाज का नाम रोशन किया है । आज समाज की महिलाएं वरिष्ठ सेवा दे रही है । अंत में सभी से निवेदन है कि समाज की बालिकाओं को शिक्षा देने का संकल्प लेकर उन्हें आगे बढ़ाने में प्रयास करें एवं सभी को प्रेरित करना है कि बड़े से बड़े क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है बेटियां भी आज सभी समाज में महिलाओं शोषण मुक्त वातावरण बनाना है महिला एवं पुरुष एक ही रछ के दो पहिएं है । दोनों का ही सम्मान महत्व है । महिलाओं के सम्मान के बिना परिवार अधूरा है ।
मनू गायरी सरपंच ग्राम सेमा राजसमंद राजस्थान
0 Comments
Post a Comment