हौसले बुलंद हो, तो इंसान शारीरिक और मानसिक कमजोरी को मात देकर अपने सपनों की ओर चलता रहता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाने वाले मूलतःनिबोद निवासी दिनेश चौधरी ने दिव्यांगता को मात देकर कोर्ट परिसर में स्टाम्प वेंडर के रूप में मन्दसौर में अपनी पहचान बनाई और साथ ही मन मे अधिवक्ता बनने के सपने को साकार कर दिखाया।

लगातार प्रयासों के बाद दिनेश जी का सपना साकार हुवा और परीक्षा पास कर अधिवक्ता की डिग्री हासिल की श्री चौधरी ने बुधवार को बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर बधाई..शुभकामनाएं