*धनगर गायरी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक में समाजसेवी दिनेश चौधरी एडवोकेट ने कहा आज भी दहेज एक चुनौती है*
मन्दसोर= क्षत्रिय मेवाडा गायरी चौधरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 21 अप्रैल रविवार को फनाजी देवनारायण मंदिर ,साडू माता बावड़ी खाचरोद जावरा रोड पर भव्य पैमाने परआयोजित होगा।
क्षत्रिय मेवाड़ा गायरी चौधरी समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन जो फर्नाजी में आयोजित होने जा रहा है । सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक रविवार को फनाजी में संपन्न हुई । बैठक में जिला धनगर गायरी समाज के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी एडवोकेट भी पहुंचे जहां उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहां की सामूहिक विवाह , समाज हित में साथ॔क सोच एवं अंगद कदम है। किसी कमजोर जरूरतमंद परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है।
श्री चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से समय की बर्बादी, दान दहेज व फिजूलखर्ची जैसे कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिलती है। सामूहिक विवाह सम्मेलन के भव्य आयोजन के लिए समाज को व आम जनों को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज भी दहेज एक चुनौती है। सामूहिक विवाह आज की सबसे बड़ी जरूरत है।
श्री चौधरी ने कहा कि फर्नाजी में आयोजित विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक विवाह योग्य जोड़ों का पंजीयन कराएं । विवाह सम्मेलन को भव्य बनाने में अपना योगदान अवश्य दें ।
इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l
मन्दसोर= क्षत्रिय मेवाडा गायरी चौधरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 21 अप्रैल रविवार को फनाजी देवनारायण मंदिर ,साडू माता बावड़ी खाचरोद जावरा रोड पर भव्य पैमाने परआयोजित होगा।
क्षत्रिय मेवाड़ा गायरी चौधरी समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन जो फर्नाजी में आयोजित होने जा रहा है । सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक रविवार को फनाजी में संपन्न हुई । बैठक में जिला धनगर गायरी समाज के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी एडवोकेट भी पहुंचे जहां उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहां की सामूहिक विवाह , समाज हित में साथ॔क सोच एवं अंगद कदम है। किसी कमजोर जरूरतमंद परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है।
श्री चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से समय की बर्बादी, दान दहेज व फिजूलखर्ची जैसे कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिलती है। सामूहिक विवाह सम्मेलन के भव्य आयोजन के लिए समाज को व आम जनों को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज भी दहेज एक चुनौती है। सामूहिक विवाह आज की सबसे बड़ी जरूरत है।
श्री चौधरी ने कहा कि फर्नाजी में आयोजित विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक विवाह योग्य जोड़ों का पंजीयन कराएं । विवाह सम्मेलन को भव्य बनाने में अपना योगदान अवश्य दें ।
इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l
0 Comments
Post a Comment