*विकास भवन प्रतापगढ़  में *मतदान* *बहिष्कार* का पोस्टर चस्पा करते हुए धनगर समाज के लोग।

प्रतापगढ़- गड़ेरिया की उपजाति धनगर का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र पूर्व तहसीलदार द्वारा शासन के आदेश के क्रम में जारी किया जा रहा था परन्तु वर्तमान तहसीलदार की तानाशाही के चलते प्रणाम पत्र जारी नहीं किया जा रहा है जिसके विरोध में धनगर समाज लोकसभा चुनाव 2019 बहिष्कार करने को बाध्य है।