जय माँ अहिल्या साथियों
 जब भारत देश मे मुगल शासक औरंगजेब ने अपना वर्चस्व कर लिया था राजपूत राजाओं के आलस्य, डर ओर एक दूसरे से धोखेबाजी की वजह से औरंगजेब ने हिन्दू धर्म को पूरी तरह नष्ट करने के लिए मंदिर धर्मशालायें गिरवा दी और धर्म परिवर्तन करवाने चालू कर दिए करा तो जिंदा छोड़ दिये वरना गर्दन कटवा दी ( आज देश मे जभी के बने हुए ज्यादातर मुस्लिम है) तभी हिन्दू समाज को बचाने के लिए अहिल्याबाई जी ने अपनी ताकत से खुद मंदिरों धर्मस्थलों का निर्माण कराया टूटे हुए को पुनः बनवया ओर औरंगजेब जैसा कट्टर शासक उनका कुछ न बिगाड़ सका अभी तो बहुत कुछ है बताने के लिए इतिहास गवाह है भाइयों ऐसी देवी को ये धर्म के ठेकेदार भूल गए सभी हिन्दू धर्म के लोगों से अपील है आने वाली 31मई को सभी इनकी जयंती बनवाने में मद्दद करे ओर इस दिन का अवकाश रखवाने की कोशिश करे।
अपीलकर्ता:-समाज सेवी भूपेंद्र पाल(भुप्पी भाई)मेरठ