जिला धनगर गायरी समाज की अनूठी पहल
विद्यार्थियों का होगा सम्मान
मंदसौर = जिला धनगर गायरी समाज द्वारा प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तम विद्यार्थियों का जिला स्तर पर सम्मान किया जाएगा।
 जिसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
जिला धनगर गायरी समाज के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी एडवोकेट ने बताया कि इस वर्ष भी धनगर गायरी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी कक्षा 10वीं एवं 12 वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का जिला मुख्यालय पर सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
 जिसका शीघ्र सम्मान कार्यक्रम भव्य पैमाने पर आयोजित होगा जिसके लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। और पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
 श्री चौधरी ने बताया कि मंदसौर, नीमच, रतलाम के प्रतिभावान विद्यार्थी जो वर्ष 2019 में कक्षा 10वीं एवं 12 वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं , वह अपना पंजीयन शीघ्र कराने की कृपा करें और अपना नाम, पिता का नाम, पता ,कक्षा , प्रतिशत  की जानकारी हमें देने की कृपा करें ताकि उनका पंजीयन हो सके।
पंजीयन हेतु व्हाट्सएप नंबर 98933 22117 पर भेजने की कृपा करें।
श्री चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिला धनगर गायरी समाज द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा।
जिसमें विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा इस हेतु आप पंजीयन कराने की कृपा करें ।
अधिक जानकारी के लिए दिनेश चौधरी एडवोकेट(9893322117) पर संपर्क करें