धनगर गायरी समाज करेगा
101 विद्यार्थियों का सम्मान
मंदसौर = जिला धनगर गायरी समाज के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी एडवोकेट, वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश  पाठोला, धनगर गायरी समाज के अध्यक्ष श्री नंदलाल धनगर एवं युवा जिलाध्यक्ष श्री विरम धनगर ने बताया कि इस वर्ष भव्य पैमाने पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका सभागृह मन्दसोर पर दिनांक 30 जून रविवार को सुबह 11:30  से आयोजित किया जाएगा। जिसमें 101 विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।
 जिसमें 50 से अधिक बालिकाओं का सम्मान होगा ।पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है
 कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है।
 दिनेश चौधरी एडवोकेट ने बताया कि अभी तक 101 विद्यार्थियों के पंजीयन हो चुके हैं।
इस वर्ष धनगर गायरी समाज के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लाकर समाज का गौरव बढ़ाया है।
जिला धनगर गायरी समाज का हमेशा सराहनीय कदम इस पहल को लेकर हमेशा  रहा है। अधिक जानकारी के लिए 9893322117 पर संपर्क करें