जिला धनगर गायरी समाज के तत्वाधान में 5 सितंबर 2019 गुरुवार को मंदसौर में  बड़े ही धूमधाम से देवनारायण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर आज धनगर गायरी समाज के जिला अध्यक्ष नंदलाल जी धनगर युवा जिला अध्यक्ष विरम भाई देवनारायण जन्मोत्सव  अध्यक्ष भेरुलाल जी धनगर दावतखेड़ी की अध्यक्षता में गरोठ भानपुरा शामगढ़ सुवासरा तहसील की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें शामगढ़ तहसील प्रभारी माणक जी धनगर आगर गरोठ तहसील से प्रकाश जी धनगर बरखेड़ा गंगासा सुवासरा तहसील से प्रकाश जी धनगर गेलाना भानपुरा तहसील सुखलाल धनगर गरोठ भानपुरा शामगड सुवासरा चारो तहसील के मिडिया पभारी बालाशंकर पुनियाखेडी को बनाया गया है जिसमें पूर्व युवा जिला अध्यक्ष विनोद धनगर गुराडिया देदा प्रेमचंद जी धनगर अफजलपुर उपाध्यक्ष पुष्कर धनगर भुन्‍याखेड़ी हीरालाल जी अर्जुन धनगर मगराना सुंदर धनगर मगराना अमरलाल जी धनगर सर आत्रलिया सुरेश जी सचिव गरोठ रामप्रसाद जी कालूलाल जी राम प्रताप जी किशोर जी मुकेश जी आदि समाज जन उपस्थित थे