*विशाल वाहन रैली 24 को जन्माष्टमी पर गायरी समाज द्वारा*
नीमच 20 अगस्त अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज के तत्वाधान में संत शिरोमणि श्री अमराजी भगत मंगल दास जी महाराज के जन्मोत्सव मनाने के प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी नीमच जिले से एक विशाल वाहन रैली का आयोजन जिला धनगर गायरी समाज के नेतृत्व में 24 अगस्त प्रातः 10:00 बजे प्राइवेट बस स्टेण्ड से सांवलिया जी जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान अनगढ़ बावजी नरवरिया में देश के प्रत्येक प्रांतों से अलग-अलग राज्यों से विशाल वाहन रैली लेकर सांवलिया जी के पास अनगढ़ बावजी नरबदिया गाँव में गायरी समाज का एक महाकुंभ होने जा रहा है !
अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज के मध्य प्रदेश सचिव रमेश धनगर डसानी ने प्रेस नोट जानकारी देते हुए बताया कि जन्माष्टमी को जिला धनगर गायरी समाज एक विशाल वाहन रैली का आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है इसी के तहद इस वर्ष भी रैली के चतुर्थ आयोजन में नीमच मनासा रामपुरा जावद जीरन सिंगोली सभी तहसीलों और जिले से युवा इस रैली में सम्मिलित होंगे वाहन रैली में सभी लोग हेलमेट पहन गाड़ी के कागजात एक बरसाती सभी युवा साथ में लेकर आए और अनुशासन का परिचय देते हुए नीमच प्राइवेट बस स्टैंड पर 10:00 बजे पहुंचकर रैली में सम्मिलित हो !
रैली सोनकच्छ 23 अगस्त को सुबह 7 बजे शुभारंभ होगा और धार देवास इंदौर उज्जैन रतलाम जावरा मंदसौर होते हुए मल्हारगढ़ में रात्रि विश्राम होगा व अगले दिन 24 अगस्त को सुबह 8 बजे शुरू होगी जो सीधी नीमच बस स्टैंड पहुंचेगी जहां से हम सबको श्रेणी में सम्मिलित होकर एक इतिहासिक विशाल वाहन रैली में सम्मिलित होना है उक्त जानकारी गायरी समाज महासभा नीमच जिला मीडिया प्रभारी बालाराम कचोटिया पहेड़ा ने दी
नीमच 20 अगस्त अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज के तत्वाधान में संत शिरोमणि श्री अमराजी भगत मंगल दास जी महाराज के जन्मोत्सव मनाने के प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी नीमच जिले से एक विशाल वाहन रैली का आयोजन जिला धनगर गायरी समाज के नेतृत्व में 24 अगस्त प्रातः 10:00 बजे प्राइवेट बस स्टेण्ड से सांवलिया जी जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान अनगढ़ बावजी नरवरिया में देश के प्रत्येक प्रांतों से अलग-अलग राज्यों से विशाल वाहन रैली लेकर सांवलिया जी के पास अनगढ़ बावजी नरबदिया गाँव में गायरी समाज का एक महाकुंभ होने जा रहा है !
अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज के मध्य प्रदेश सचिव रमेश धनगर डसानी ने प्रेस नोट जानकारी देते हुए बताया कि जन्माष्टमी को जिला धनगर गायरी समाज एक विशाल वाहन रैली का आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है इसी के तहद इस वर्ष भी रैली के चतुर्थ आयोजन में नीमच मनासा रामपुरा जावद जीरन सिंगोली सभी तहसीलों और जिले से युवा इस रैली में सम्मिलित होंगे वाहन रैली में सभी लोग हेलमेट पहन गाड़ी के कागजात एक बरसाती सभी युवा साथ में लेकर आए और अनुशासन का परिचय देते हुए नीमच प्राइवेट बस स्टैंड पर 10:00 बजे पहुंचकर रैली में सम्मिलित हो !
रैली सोनकच्छ 23 अगस्त को सुबह 7 बजे शुभारंभ होगा और धार देवास इंदौर उज्जैन रतलाम जावरा मंदसौर होते हुए मल्हारगढ़ में रात्रि विश्राम होगा व अगले दिन 24 अगस्त को सुबह 8 बजे शुरू होगी जो सीधी नीमच बस स्टैंड पहुंचेगी जहां से हम सबको श्रेणी में सम्मिलित होकर एक इतिहासिक विशाल वाहन रैली में सम्मिलित होना है उक्त जानकारी गायरी समाज महासभा नीमच जिला मीडिया प्रभारी बालाराम कचोटिया पहेड़ा ने दी
0 Comments
Post a Comment