धनगर समाज के उप वर्ग को  मिलेगा योजनाओ का लाभ!        ----------------------------------------नीमच। विमुक्त घुमक्कड अर्द्धघुमक्कड जनजाति छात्र कल्याण  योजनाओ का लाभ प्रचार प्रसार  के अभाव मे धनगर  समाज के उपवर्ग गायरी , गारी,  गाडरी, गडरिया, घोषी, ग्वाल, धारिया, कुरमार, हाटकर, हटकर, पाल, बधेल, जातियो को नही मिल रहा है   प्रदेश सरकार  की प्रशासकीय  योजनाओ  के लाभ से वंचित  छात्र छात्राओ को निजी स्कुलो मे कक्षा 1से 5 तक  निशुल्क  शिक्षा का अधिकार  ,केन्द्रीय विधालयो मे 25 प्रतिशत आरक्षण का लाभ, कमजोर वर्गो को निशुल्क  छात्रावास सुविधा का लाभ दिलाने के लिए  प्रदेश काग्रेंस  विमुक्त  घुमक्कड एंव अर्धघुमक्कड जनजाति  प्रकोष्ठ  के उपाध्यक्ष  कचरुलाल चडा़वत  पिपल्या मंडी, पत्रकार विक्रम विधार्थि समाज के पुर्व जिलाअध्यक्ष बद्रीलाल  धनगर पिपल्या पंथ आदी समाजजनो ने मन्दसौर जिला शिक्षा अधिकारी   आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक ,जिला शिक्षा प्रभारी  से भेट कर प्रदेश सरकार की प्रशासकीय  योजनाओ के तहत विमुक्कत  घुमक्कड जनजाति छात्र कल्याण  का लाभ दिया जाय नीमच जिले के समाज जनो को भी उक्त योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए शिघ्र ही समाज का प्रतिनिधी मंडल जिलाशिक्षा अधिकारी व आदिम जाति कल्याण विभाग  जिला संयोजक  से भेंट करेगा ताकि समाज के छात्र छात्राओ का इन योजनाओ का लाभ मिल सके उक्त जानकारी समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता ख्यालीराम चौहान ने दी है ।