*समाजसेवी दिनेश चौधरी ने किए  जरूरतमंदों को बिस्कुट वितरित*
मंदसौर =धनगर गायरी समाज के समाजसेवी एवं उमंग विकलांग संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चौधरी एडवोकेट ने बीपीएल चौराया, रेलवे स्टेशन आदि कॉलोनी मंदसौर में निवासरत लोगों के बीच में पहुंचकर लोकडाउन के छठे दिन जरूरतमंद लोगों के बीच में बिस्कुट वितरित किए गए।
 समाजसेवी दिनेश चौधरी ने कहा कि सामाजिक सेवा के कार्य में हम सब की भूमिका अग्रणी रहना चाहिए  और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म और कर्म होता है।
इस अवसर पर भाई प्रतीक जैन भी उपस्थित थे।