जिरण
!प्रशासन के द्वारा 11 व 12 अप्रैल को दो दिवसीय टोटल लॉक डाउन रहा। टोटल लॉक डाउन के दौरान 11 अप्रैल को ही जीरण पुलिस थाना में पदस्थ विवेक धनगर की दादीधापूबाई पति राम किशन  गायरी उम्र 85 वर्ष  निवासी साबाखेडा ,जिला मंदसौर का देहांत हो गया था लेकिन आरक्षक ने अपनी सेवा बरकरार रखी और 2 दिन टोटल लॉक डाउन में अपनी सेवा दी धन्य ऐसे भारत माता के वीर सपूत को।