आलोट ब्लाक के गांव रिच्छा में रहने वाले मेकेनिकल इंजीनियर जितेंद्र चोधरी का चयन जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आनलाइन आयोजित वाटर हीरोज स्पर्धा में हुआ है । मंत्रालय ने देशभर में उन लोगों की प्रोफाइल एवं वीडियो मंगवाए थे जिन्होंने जल संरक्षण के क्षेत्र में इनोवेटिव काम किए है। जितेंद्र ने सालभर पहले शुधदम नाम से एक मशीन बनाई थी जो बाथरूम - वाशरूम से निकलने वाले गन्दे पानी को फिल्टर कर शुद्ध पानी में बदलने का काम करती है। इसके लिए जितेंद्र को 10 हजार रूपए नकद पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट मिलेगा।मेकेनिकल इंजीनियर जितेंद्र मूलतः आलोट के ग्राम रिछा में रहने वाले है।इस स्पर्धा में देशभर से 8 लोगो का चयन हुआ है ।इनमें एक जितेंद्र है।