पर्यावरण संरक्षण बिना धरती पर जीवन संभव नहीं-लक्ष्मी धनगर

अलीगढ़( अमर स्तम्भ) – पर्यावरण संरक्षण बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है,इसलिए हमें बिना देर किए पर्यावरण की पूर्ण सुरक्षा का संकल्प लेना होगा, यह कथन अलीगढ़ की प्रमुख समाजसेविका लक्ष्मी धनगर पूर्व सांसद प्रत्याशी अलीगढ का है वे इंद्रानगर धनीपुर में पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस
मना रही थीं,उन्होंने इस अवसर पर
देशवासियों का आवाहन करते हुए कहा कि यह दिवस पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनैतिक और सामाजिक जागृति लाने के लिए मनाया जाता है, मानव जनसंख्या में वृद्धि के कारण कृषि, खेती-बाड़ी और रहने के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता पड़ती है, जो मानव को अधिक पेड़-पौधे और जंगलों को काटता है वह अपने पैरों में कुल्हाड़ी मार रहा है,वृक्षो, वनों के काटने से हमारे पर्यावरण में अनेक दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. हम अपने आस पास खेतों, खलियानो, बंजर भूमि पर अधिक से अधिक पौधरोपण करें व उनकी देखभाल करें तभी पृथ्वी पर प्राकृतिक पर्यावरण की हर संभव रक्षा होगी व स्वस्थ जीवन की संभावना हमेशा बनी रहेगी ऐसा संकल्प लेने से ही इस दिन का उद्देश्य सार्थक हो सकेगा।।