अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर गाडरी समाज ने किया डॉम के लिए भूमि पूजन
संत अमरा भगत की तपस्या स्थली अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर 50 लाख से ज्यादा का डॉम निर्माण के लिए विधि विधान के साथ भाडलिया नवमी के शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन व निंव भराई के कार्य का शुभारंभ किया गया। अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर सांवलिया जी जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे सोमवार प्रातः 9:30 बजे पंडित उदय लाल मेनारिया के सानिध्य में डोम निर्माण के लिए नीव खुदाई की पूजन तथा नींव भरने के पांच पत्थर भी रखे गए । धनगर गाडरी समाज के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम महुडीया ने बताया कि फिलहाल प्रथम चरण में 60 फीट चौड़ा 75 फीट लंबा डॉम निर्माण किया जा रहा है इस की लंबाई आवश्यकता अनुरूप समय-समय पर बढ़ाई जाएगी धनगर गाडरी समाज व अन्य भामाशाह के सहयोग से निर्मित होने वाले इस भवन का कार्य हो जाने से बरसात के मौसम में इस धर्म स्थली पर होने वाले जन्माष्टमी पर्व के मेले पर यात्रियों को छायादार सुविधा मिल जाएगी इसके अलावा कथा भजन मंडलियों का भी आयोजन समय-समय पर यहां होता है ।ऐसी स्थिति में यह डोम काफी उपयोगी साबित होगा। भूमि पूजन के अवसर पर धनराज व कालु लाल फलासिया ,गाडरी समाज के जिला अध्यक्ष कालूराम गाडरी , शांतिलाल डाबड़ा, किशोर चंद कोशीथल, उदय लाल व टोडू राम लोहारिया ,पुजारी गेहरी लाल कालू लाल सोहन खेड़ा ,कैलाश चंद्र मावरा प्रकाशचंद्र आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर समाज जनों ने निर्माण समिति गठन के लिए 7 जुलाई बुधवार को समाज जनों की बैठक बुलाई है।
संत अमरा भगत की तपस्या स्थली अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर 50 लाख से ज्यादा का डॉम निर्माण के लिए विधि विधान के साथ भाडलिया नवमी के शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन व निंव भराई के कार्य का शुभारंभ किया गया। अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर सांवलिया जी जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे सोमवार प्रातः 9:30 बजे पंडित उदय लाल मेनारिया के सानिध्य में डोम निर्माण के लिए नीव खुदाई की पूजन तथा नींव भरने के पांच पत्थर भी रखे गए । धनगर गाडरी समाज के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम महुडीया ने बताया कि फिलहाल प्रथम चरण में 60 फीट चौड़ा 75 फीट लंबा डॉम निर्माण किया जा रहा है इस की लंबाई आवश्यकता अनुरूप समय-समय पर बढ़ाई जाएगी धनगर गाडरी समाज व अन्य भामाशाह के सहयोग से निर्मित होने वाले इस भवन का कार्य हो जाने से बरसात के मौसम में इस धर्म स्थली पर होने वाले जन्माष्टमी पर्व के मेले पर यात्रियों को छायादार सुविधा मिल जाएगी इसके अलावा कथा भजन मंडलियों का भी आयोजन समय-समय पर यहां होता है ।ऐसी स्थिति में यह डोम काफी उपयोगी साबित होगा। भूमि पूजन के अवसर पर धनराज व कालु लाल फलासिया ,गाडरी समाज के जिला अध्यक्ष कालूराम गाडरी , शांतिलाल डाबड़ा, किशोर चंद कोशीथल, उदय लाल व टोडू राम लोहारिया ,पुजारी गेहरी लाल कालू लाल सोहन खेड़ा ,कैलाश चंद्र मावरा प्रकाशचंद्र आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर समाज जनों ने निर्माण समिति गठन के लिए 7 जुलाई बुधवार को समाज जनों की बैठक बुलाई है।
0 Comments
Post a Comment