अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी युवा महासभा के जिला उज्जैन के युवा प्रभारी भंवरसिंह चौधरी सोडग की सहमति से उज्जैन युवा जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी की सहमति से तहसील अध्यक्ष गोकुल चौधरी मालपुरा ने  जितेंद्र चौधरी कड़ाई को तहसील उपाध्यश नियुक्त किया गया है आपसे आशा करते है कि आप संगठन व समाज के प्रति अपना योगदान प्रदान करेंगे..  महासभा आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है...  🙏🙏 जय श्री देवनारायण भगवान की जय हो ।