*धनगर गायरी समाज की बैठक संपन्न*
रामपुरा धनगर गायरी समाज की बैठक देवनारायण मंदिर नां का नं 2 पर संपन्न हुई सर्वप्रथम सभी समाज जनों ने लोकमाता देवी अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया सभी वरिष्ठजनों ने लोकमाता देवी अहिल्या बाई के जीवन चरित्र पर विस्तार डाला बैठक में सभी समाज जनों ने निर्णय लिया की लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा स्थापित करना है व सर्व सहमति से अहिल्याबाई प्रतिमा स्थापित समिति का गठन किया जिसमें अध्यक्ष पद पर भेरूलाल धनगर खेतपालिया व कोषाध्यक्ष रामनारायण धनगर बड़ोदिया को नियुक्त किया और बाकी युवाओं को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई व एक टीम वरिष्ठ जनों की मार्गदर्शन टीम भी गठित की उक्त जानकारी धनगर गायरी युवा महासभा तहसील मीडिया प्रभारी विकास धनगर लसूडिया ने दी
0 Comments
Post a Comment