*कोरोना महामारी के चलते आमजन व व्यापारी वर्ग त्रस्त*
*नयागांव* -नीमच जिले में आगामी 10 दिनों के लॉकडाउन के चलते कोरोना महामारी चारों तरफ अपने पैर पसार चुकी है कोरोना से बचने के लिए सावधानि भी बहुत जरूरी है मास्क लगाकर दो गज की दूरी बनाकर कोरोना से बचने के साथ-साथ आमजन व व्यापारी वर्ग मजदूर वर्ग को अपने परिवार वह बच्चे बच्चों की भविष्य की चिंता भी सता रही है साल 2020 के  लाकडॉन की भयावह तस्वीर अभी तक धुंधली नहीं पड़ी की साल 2021 का लाकडाउन इनके सामने खड़ा हो गया है ऐसी परिस्थितियों में सभी के व्यापार व्यवसाय मजदूरी को भी ध्यान रखकर  उक्त बात युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जावद दिनेश धनगर नयागांव ने कहा कि अभी वर्तमान समय शादी ब्याह का है ऐसे समय में सभी छोटे व्यपारी को अपने-अपने काम धंधे करने की कोरोना गाइडलाइन के तहत 2 घण्टे की छूट दी जा कर  अल्पकालीन समय के लिए समय समय सीमा निर्धारित करते हुए बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि सभी अपना अपना काम धंधा कर सकें जिससे कि किसी के सामने रोजी रोटी आजीविका का संकट पैदा ना होवे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके लॉकडाउन के नियमों का बराबर पालन हो सके मार्क्स लगाकर दूरी बना कर इन नियमों का सख्ती से पालन करा कर बाजार खोले जा सके ऐसी व्यवस्था प्रशासन को सुनिश्चित कर कुछ समय के लिए प्रतिदिन बाजार खोले जाएं