नीमच 24 फरवरी विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ महासभा जिलाध्यक्ष रमेश धनगर डसानी ने विमुक्त महासभा प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह दतिया की सहमति से विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ महासभा  दिनदयाल मंडल अध्यक्ष पद पर लाला धनगर बामणी को नियुक्त किया गया है लाला धनगर बामनी याद रहे लगातार सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेकर युवाओं को जागृत करने का कार्य कर रहे हैं....