जिला व मण्डल टीम विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु जनजाति मण्डल कुकडेश्वर , जिला नीमच के पदाधिकारी ने गांव के वरिष्ठ एवं नवयुवकों को दिनांक 4/02/2024 को आयोजित कार्यक्रम को लेकर कराया अवगत..
विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु जनजाति महासंघ उज्जैन की इकाई द्वार विकसीत
"भारत संकल्प यात्रा एवं हर घर सदस्यता अभियान" को सफल बनाने के लिए मुख्य अथिति दिनांक 04 फरवरी 2024, रविवार को
स्थान - पाटीदार समाज धर्मशाला
भादवा माता
पधार रहे है....
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
श्री मान ज्ञानसिंह धनगर बघेल (प्रदेश अध्यक्ष)
श्री मान मधुसुधन धनगर (प्रदेश प्रधान संगठन मंत्री)
श्री मान केशरसिंह धनगर (प्रदेश संहोयज)
श्री मान राजकुमार धनगर ( प्रदेश महासचिव)
श्री मान इंजी. गोपालसिंह धनगर (प्रदेश समन्वयक एवं जनपद अध्यक्ष नरवन, शिवपुरी)
श्री मान मदनलाल धनगर ( प्रदेश समन्वयक / जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि नीमच)
साथियों विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जनजाति महासंघ को गति प्रदान करने के लिए कुकड़ेश्वर मण्डल अपनी टीम के साथ लगातार आगे बड़ रहा है
जिलाध्यक्ष रामनारायण जी धनगर बडोदिया के आदेशानुसार और कुकडेश्वर मण्डल अध्यक्ष कमलेश धनगर खडावदा के नेतृत्व मे एवं महा मंत्री मोहन धनगर हतुनिया, मंत्री विरम धनगर हतुनिया, मण्डल सदस्य अर्जुन धनगर एवं अन्य नवयुवकों के द्वारा गांव हतुनिया सहित अन्य गांव में जाकर गांव के वरिष्ट एवं नवयुवकों को दिनाक 4/02/2024 के कार्यक्रम को लेकर अवगत कराते हुए कार्यकर्म मे पधारने के लिए निमंत्रण दिया | साथ ही अन्य गांव में भी कुकडेश्वर मण्डल की टीम एवं गांव के समाजन साथ रहकर समाज जनों को अवगत कराते हुए कार्यकर्म मे पहुंचने के लिऐ निमंत्रण उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष रामनारायण जी धनगर बडोदिया के आदेशानुसार और कुकडेश्वर मण्डल अध्यक्ष कमलेश धनगर खडावदा के नेतृत्व मे एवं महा मंत्री मोहन धनगर हतुनिया, मंत्री विरम धनगर हतुनिया, मण्डल सदस्य अर्जुन धनगर एवं अन्य नवयुवकों के द्वारा गांव हतुनिया सहित अन्य गांव में जाकर गांव के वरिष्ट एवं नवयुवकों को दिनाक 4/02/2024 के कार्यक्रम को लेकर अवगत कराते हुए कार्यकर्म मे पधारने के लिए निमंत्रण दिया | साथ ही अन्य गांव में भी कुकडेश्वर मण्डल की टीम एवं गांव के समाजन साथ रहकर समाज जनों को अवगत कराते हुए कार्यकर्म मे पहुंचने के लिऐ निमंत्रण दे रहे है।उक्त जानकारी जिला प्रभारी लक्ष्मण जी धनगर द्वारा दी गई...
0 Comments
Post a Comment