आज दिनांक 21/08/2024 को विमुक्त घुमन्तु महासंघ के जिलाध्यक्ष रामनारायण धनगर बड़ोदिया के नेतृत्व मे सभी पदाधिकारियों द्वारा नीमच जिले के नवागत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा जी को पुष्प गुच्छा और अहिल्या बाई की तस्वीर भेट कर स्वागत किया गया एवं संघठन के बारे मे अवगत करवाया गया और संघटन की विभिन्न मांगो को लेकर एक आवेदन भी दिया गया...
जिसमे विशेष रूप से नीमच जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मदनलाल धनगर, गोपाल सरपंच पावटी,रमेश दसानी, गिरधारी लाल खेतपलिया, भेरूलाल तलाऊ,भेरूलाल खेतपलिया, प्रेम राजपुरा सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे!