सुखद सत्संग-
ग्राम भाटखेड़ी में राष्ट्रीय संत *श्री असंग देव जी* के सत्संग का तीन दिवसीय आयोजन भाटखेड़ी के खेल मैदान में दिनांक 28 दिस.2017 से 30 दिस.2017 को दोप.12 बजे से 3 बजे तक होगा।
27 दिस. को विशाल शोभा यात्रा गांव में होते हुए खेल मैदान पर पहुचेगी। कार्यक्रम को लेकर युवाओ व धर्मप्रेमी जनो में बहुत उत्साह है।
सभी क्षेत्र वासी व भक्तगण पधार कर सुखद सत्संग का लाभ लेवे।