मनासा--श्री मद भागवत ज्ञान गंगा समिति एवं समस्त कंजार्डा पठारवासियो एवं व्यास परिवार के शंकरलाल जी मनोज कुमार अनूप कुमार के सामूहिक सहयोग से क्षेत्र के प्रसिद्ध सन्त सरस्वती पुत्र श्री कमल किशोर जी नागर के मुखारविंद से सात दिवसीय श्री मद भागवत महापुराण कथा का शुभारम्भ हुआ जिसमें क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कैलाश जी चावला सम्मिलित हुवे श्री भागवत महापुराण का पूजन कर सन्त श्री कमल किशोर जी नागर का शाल श्रीफल से क्षेत्र में आगमन पर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक श्री कैलाश जी चावला के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष बद्री पटेल मण्डल अध्यक्ष वीरम धनगर गोपाल सारडा प्रहलाद पटेल रामदयाल धाकड़ हेमन्त भंडारी धर्मचन्द पटवा अशोक धाकड़ कैलाश धाकड़ कचरूलाल धनगर वैभव भंडारी सुनील धाकड़ कान्हा सोलंकी सुरेश आचार्य सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व हजारो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा सरस्वती पुत्र कमलकिशोर जी नागर द्वारा शुरू।
Tags
नीमच
0 Comments
Post a Comment