वलभनगर -उदयपुर मे समाज की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता मे हमारे जिले  भीलवाड़ा से अहिल्यादेवी सेवा संस्थान टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता मे फाइनल जीत हासिल किया हे ,सभी खिलाड़ी युवाओं कॊ मेरी ओर से बहूत -बहूत बधाई व शुभकामनाएँ !
इस टीम ने जीत कर
अपने जिले का नाम रोशन किया हॆ तथा जिले का मान बढ़ाया हॆ येसे युवा साथियों कॊ तहदिल से धन्यवाद देता हू ,ओर इसी तरह अपने लक्ष्य कॊ हासिल करते रहे ओर अपने भीलवाड़ा जिले का नाम  मेवाड़ मे हरेक क्षैत्र मे आगे रहे और  अपना वर्चस्व कायम रखना होगा !

राजेश गाड़री - - थला - रायपुर
गाड़री समाज संगठन प्रमुख - भीलवाड़ा