शाजापुर जिले का ग्राम बांडिगांव ऐसा गांव जहा पर हर तरह की मुलभुत सुविधाओ का अभाव है।गांव में प्रथमिक तक ही स्कुल है सयुक्त परिवार में रहकर खेती का कार्य करने वाले रतनसिंह धनगर के सबसे छोटे पुत्र घनश्याम धनगर का चयन सिविल सेवा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ।घनश्याम ने अपनी इस उपलब्धि का शेय अपने माता-पिता परिजन,गुरुजन सहयोगी ओर ईश्वर को दिया।
0 Comments
Post a Comment