���� *धनगर गायरी समाज का जाबाज युवा विरम धनगर अमलावद*����
�� *खाध्योत समाचार*✍��
���� *समाज हित की बात*����
*मन्दसौर जिले में धनगर गायरी समाज की एक मिसाल कायम करने व समाज को उचाईयो की ओर ले जाने में धनगर गायरी समाज के एक युवा ने दिन रात समाज मे बैठके लेकर समाज को संगठित किया शिक्षा के क्षेत्र में ओर समाज को एक अलग पहचान दिलाने में युवा अध्यक्ष विरम भाई ने जो मेहनत की ये काबिले तारीफ है।आज मन्दसौर जिले को एक अलग ही पहेचान दिलाई है  राजस्थान के उदयपुर चितौड़गढ़ निम्बाहेड़ा ओर मध्यप्रदेश के नीमच रतलाम उज्जैन इंदौर भोपाल तक के जिलों में नाम करा है।सभी युवा बड़े बुजर्ग सभी का साथ आज विरम भाई के साथ है। विरम भाई समाज व राष्ट्र हित के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।आप हर समय एक हसीन मुस्कान के साथ ही सभी से मिलते है और आप मे कभी मैयपन नही रहता है।आपके मन मे कभी भी किसी भी बात की लालसा नही रहती है ।आज समाज को भी विरम भाई पर गर्व है ।हम सब को मिलकर समाज व राष्ट्रहित के लिए हर समय विरम भाई के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलना चाहिये।बहुत ही जल्द एक महासम्मेलन पशुपतिनाथ महादेव की धरती माँ मन्दसौर में होने जा रहा है जिसमे हमआहूत सब को मिलकर इस महासम्मेलन को सफल  बनाना है।बहुत ही जल्द आप सभी युवाओ बड़े वरिस्टजनो तक सूचना पहुँचा दी जाएगी।*✍��
⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳