जिलाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने दिया नवदम्पती को आशीर्वाद  ।                                                                       तीन फीट के दूल्हे को मिली दो फीट की दुल्हन
मन्दसोर = विगत दिनो हसनपुर में अनोखी शादी हुई। शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस शादी की चर्चा दूर-दूर तक होती रही। दरअसल, नवविवाहित जोड़े की हाइट चर्चा की वजह बनी। दूल्हे की हाइट तीन फीट थी जबकि दुल्हन दो फीट की। शादी में पहुंचा हर शख्स नवविवाहित जोड़े के साथ सेल्फी लेते दिखा। हसनपुर के मोहल्ला खेवान के रहने वाले  की फैमिली को काफी समय से दुल्हन दो फिट की मिल गई। दोनों की शादी दो दिसम्बर को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई। दुल्हे के पिता  कहते है कि जिस तरह की हाइट मेरे बेटे की थी, लड़की खोजने में परेशानी आ रही थी। लेकिन आखिरकार बहू मिल ही गई।इस अनोखी शादी पर उमंग विकलांग संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चौधरी एङवोकेट ने प्रशसा पत्र ,शुभकामना संदेश भेजकर नवदम्पतीयो को बधाई दी । उन पर भगवान की क्रपा बनी रहै , दोनो बहुत खुश रहै । वैवाहिक जीवन हमेशा खुशीयो से सजा रहै