*योग समस्त समस्याओं का समाधान है...*
आंतरी माता में योग शिविर के तीसरे दिन योग साधको ने योग का प्रशिक्षण लिया,योग शिविर में योगाचार्य श्री आनंद शर्मा जी ने योग में माध्यम से किन किन गंभीर बीमारियों की समस्याओं का समाधान हो सकता है उसके बारे में भी जानकारी दी, एवं गांव के प्राथमिक स्कूल के अध्यापक श्री शिवप्रसाद रामावत जी ने भी बताया कि लिवर जैसी गंभीर बीमारी को उन्होंने नियमित योग करके ठीक कर लिया है नियमित रूप से योग प्रणायाम करने से ऐसे अनेको बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। योग शिविर के बाद भव्य योग जागरण रैली निकाली गई,जिसमे समस्त गांव वासियो को योग प्राणायाम,आयुर्वेद,स्वदेशी ,स्वच्छता, योग करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे,करे योग रहे निरोग,योग भगाये रोग इस प्रकार नारे लगाते हुए पूरे गांव में रैली निकाली और गांव वासियो को योग शिविर में आने के लिये प्रेरित किया।इस शिविर एवं रैली में बचों से लेकर बड़ो ने ओर माताओ बहनो ने भी बड़ चढ़ कर भाग लिया।
आंतरी माता में योग शिविर के तीसरे दिन योग साधको ने योग का प्रशिक्षण लिया,योग शिविर में योगाचार्य श्री आनंद शर्मा जी ने योग में माध्यम से किन किन गंभीर बीमारियों की समस्याओं का समाधान हो सकता है उसके बारे में भी जानकारी दी, एवं गांव के प्राथमिक स्कूल के अध्यापक श्री शिवप्रसाद रामावत जी ने भी बताया कि लिवर जैसी गंभीर बीमारी को उन्होंने नियमित योग करके ठीक कर लिया है नियमित रूप से योग प्रणायाम करने से ऐसे अनेको बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। योग शिविर के बाद भव्य योग जागरण रैली निकाली गई,जिसमे समस्त गांव वासियो को योग प्राणायाम,आयुर्वेद,स्वदेशी ,स्वच्छता, योग करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे,करे योग रहे निरोग,योग भगाये रोग इस प्रकार नारे लगाते हुए पूरे गांव में रैली निकाली और गांव वासियो को योग शिविर में आने के लिये प्रेरित किया।इस शिविर एवं रैली में बचों से लेकर बड़ो ने ओर माताओ बहनो ने भी बड़ चढ़ कर भाग लिया।
शिविर आयोजनकर्ता-रवि राठौर,कन्हैयालाल जी बैरागी,कपिल राठौर,विकास नागदा,राहुल तिवारी,अमन नागदा,श्रीराम बैरागी और सभी युवा अच्छा साथ दे रहे है।
0 Comments
Post a Comment