कौन कहता है ,आसमान में छेद नहीं हो सकता । एडवोकेट राजेंद्र पाल ने जम के पत्थर उछाला , तो सिद्ध कर दिखाया है।
आज दिल्ली जंतर मंतर के गङरिया , धनगर सम्मेलन में राजनैतिक भागीदारी के साथ साथ , धनगर को संवैधानिक अधिकार दिलाने की मंच से वकालत की गयी। इसके लिये धनगर वर्ग को मिलकर सहयोग देने की बात की गयी। एडवोकेट राजेंद्र पाल जी की अध्यक्षता मे अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली Ncr सहित विभिन्न प्रदेशों के गङरिया ,धनगर समाज प्रतानिधी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विभिन्न विद्धा के प्रमुख समाज सेवियों को सम्मानित किया गया , जिसमें कक्षा 6की छात्रा पुत्री लक्षिका को विशेष सम्मान दिया गया।
धनगर अजयपाल सिंह होलकर
कौन कहता है ,आसमान में छेद नहीं हो सकता । एडवोकेट राजेंद्र पाल ने जम के पत्थर उछाला , तो सिद्ध कर दिखाया है। आज दिल्ली जंतर मंतर के गङरिया , धनगर
Tags
धनगर
0 Comments
Post a Comment