#भगवान_देवनारायण_की_मूर्तियों_को_तोड़ने_के_
#विरोध_में_निकली_रैली ।।
दोषियों को पकडकर कड़ी सजा की उठी मांग ।।
अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी गुर्जर समाज पिपलोदा द्वारा देव स्थानों पर मूर्तियों को खण्डित करने के विरोध में रैली निकाल कर ज्ञापन दिया ।।
समाज द्वारा नगर के देवनारायण मंदिर से विरोध रैली निकाली गई जो मुख्य मार्ग से होते हुए नाका न. 1 पर पहुची जहा तहसीलदार राकेश सस्तिया को जिलाधीश महोदय रतलाम के नाम ज्ञापन दिया गया ।।
राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती चौधरी, जिलाध्यक्ष शिवलाल चौधरी ने बताया कि विगत दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा आलोट तहसील की ग्राम पंचायत मजनपुर के ग्राम मिठ्ठनपुर में देव स्थानों से भगवान देवनारायण की मूर्तियों को तोड़ा गया था जिससे पूरे हिन्दू समाज की धार्मिक भावना आहत हुई है व इस कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए वो कम है ।। नगर परिषद अध्यक्ष श्याम बिहारी पटेल, केश शिल्पी बोर्ड डायरेक्टर अतुल गौड़, मोहन धनगर, जैन स्थानक संघ अध्यक्ष महेश नांदेचा, पार्षद प्रफुल जैन, उमेश प्रजापत, पार्षद प्रतिनिधि नारायण धनगर ने मामले की निंदा करते हुए दोषियों को शीघ्र पकड़ कर कड़ी सजा देने की मांग की ।। समाज द्बारा ज्ञापन की प्रति राज्यपाल महोदय व मुख्यमंत्री को भी प्रेसित की ।।
ज्ञापन का वाचन भेरूलाल धनगर ने किया ।। संचालन तहसील प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने किया ।।
इस अवसर पर नानालाल शाह, राजेश पाटीदार, अम्बालाल राव, काशीराम, बसंतीलाल, जिला सचिव विनोद धनगर, राहुल पटेल, बंटी धनगर, कमल धनगर, रवि धनगर, जितेंद्र धनगर, राहुल गुर्जर, गोविंद धनगर, विनोद धनगर राकोदा, अशोक धनगर, राकेश धनगर, मांगीलाल धनगर, लोकेश परमार, आकास शर्मा, सचिन परमार आदि उपस्थित थे
#विरोध_में_निकली_रैली ।।
दोषियों को पकडकर कड़ी सजा की उठी मांग ।।
अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी गुर्जर समाज पिपलोदा द्वारा देव स्थानों पर मूर्तियों को खण्डित करने के विरोध में रैली निकाल कर ज्ञापन दिया ।।
समाज द्वारा नगर के देवनारायण मंदिर से विरोध रैली निकाली गई जो मुख्य मार्ग से होते हुए नाका न. 1 पर पहुची जहा तहसीलदार राकेश सस्तिया को जिलाधीश महोदय रतलाम के नाम ज्ञापन दिया गया ।।
राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती चौधरी, जिलाध्यक्ष शिवलाल चौधरी ने बताया कि विगत दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा आलोट तहसील की ग्राम पंचायत मजनपुर के ग्राम मिठ्ठनपुर में देव स्थानों से भगवान देवनारायण की मूर्तियों को तोड़ा गया था जिससे पूरे हिन्दू समाज की धार्मिक भावना आहत हुई है व इस कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए वो कम है ।। नगर परिषद अध्यक्ष श्याम बिहारी पटेल, केश शिल्पी बोर्ड डायरेक्टर अतुल गौड़, मोहन धनगर, जैन स्थानक संघ अध्यक्ष महेश नांदेचा, पार्षद प्रफुल जैन, उमेश प्रजापत, पार्षद प्रतिनिधि नारायण धनगर ने मामले की निंदा करते हुए दोषियों को शीघ्र पकड़ कर कड़ी सजा देने की मांग की ।। समाज द्बारा ज्ञापन की प्रति राज्यपाल महोदय व मुख्यमंत्री को भी प्रेसित की ।।
ज्ञापन का वाचन भेरूलाल धनगर ने किया ।। संचालन तहसील प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने किया ।।
0 Comments
Post a Comment