गायरी समाज ने ज्ञापन सौंपा नीमच अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण जी की मूर्तियां तोड़े जाने के संदर्भ में एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया 3 दिन पूर्व 27 दिसम्बर को रतलाम जिले की आलोट तहसील के ग्राम विट्ठलगढ देवड़ा खजुरी के पास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गायरी समाज के आराध्य देव श्री देवनारायण जी मूर्तियां तोड़े जाने को लेकर जिला धनगर गायरी के तत्वाधान में 31 तारीख को 2 बजे शिवाजी सर्कल पर समाज जन एकत्रित होकर रेली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज के युवा महासभा और महासभा के सभी पदाधिकारियों उपस्थित थे
0 Comments
Post a Comment