धनगर गायरी समाज ने पुर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का किया सम्मान ।                               ----------------------------------------नीमच । धनगर गायरी समाज को विमुक्त घुमक्कड़ का दर्जा दिलाने के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पुर्व विधायक राधेलाल बघेल ने अपने कार्यकाल के बहुत कम समय के बाद भी दिन रात एक करके समाज की बहुत समय से चली आ रही मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देकर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है।                                          समाज के वरिष्ठ नेता कचरूलाल चड़ावत बरखेड़ा पंथ गायरी समाज को विमुक्त घुमक्कड़ का दर्जा दिलाने के लिए कई सालों से संघर्ष कर रहे थे परन्तु  पहले सरकार मे समाज की भागीदारी नहीं होने से सफलता नहीं मिल रही थी परन्तु जब भारतीय जनता पार्टी ने समाज के राधेलाल बघेल को मघ्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया तो कचरूलाल चड़ावत के अथक प्रयास से राधेलाल बघेल ने अपने 8 माह के कार्यकाल में वर्षों पुरानी गायरी समाज की मांग को मध्यप्रदेश सरकार से  पुरी करवा कर समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया       इस महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए मन्दसौर जावरा संसदीय क्षेत्र के धनगर गायरी समाज ने मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम गुड़भेली /पिपल्या मंन्डी/ में 3 फरवरी रविवार को राधेलाल बघेल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।                  इस सम्मान समारोह के अवसर पर पु्र्व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राधेलाल बघेल ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए राजनैतिक व सरकार में समाज के लोगों की भागीदारी आवश्यक है  । समाज को आगे बढ़ाना है तो अपने वोट की ताकत दिखानी होगी  मन्दसौर जावरा संसदीय क्षेत्र में समाज के लगभग ढाई लाख मतदाता होते हुए भी हमारे समाज के लोगों का विधान सभा , लोकसभा,जिला पंचायत अध्यक्ष , जनपद पंचायत अध्यक्ष जैसे  पदों पर भागीदारी नहीं होने से समाज के भाईयों को बहुत परेशानी होती है सरकार मे बैठे लोग भी समाज की निष्क्रियता की वजह से ध्यान नही देते है । अगर समाज को आगे बढ़ाना है तो अपना वोट का पावर दिखाना होगा अगर एक बार समाज का सांसद , विधायक बन गया तो समाज के लोगों को आगे बढ़ाने भविष्य में कोई समस्या नहीं होगी समाज के लोगों को सरकार की हर योजना का लाभ मिलेगा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में कोई समस्या नहीं होगी  समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें राजनैतिक इच्छाशक्ति को जागृत करना पड़ेगी ।    पुर्व                 पिछड़ा वर्ग आयोग केअध्यक्ष राधेलाल बघेल का सम्मान धनगर गायरी समाज मन्दसौर के जिला अध्यक्ष नन्दलाल धनगर , समाज के वरिष्ठ कचरुलाल चड़ावत, विक्रम विधार्थी मन्दसौर, दिनेश चौधरी , भगवती लाल गुर्जर बर्डिया, लक्ष्मीनारायण धनगर पुर्व सरपंच उजागरिया, पुर्व सरपंच ख्यालीराम चौहान पालसोड़ा, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश धनगर बामणी, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष मोड़ीराम धनगर , मुकेश धनगर पंचायत सचिव चगेंरी, पुर्व सरपंच दयानंद डिगा झार्डा, अम्बालाल मारसाब साबाखेडा, युवा महासभा गायरी समाज के जिला अध्यक्ष विरमलाल धनगर , बद्रीलाल धनगर नेताजी आदि ने बधेल का शाल वृक्ष श्रीफल भेंट कर। सम्मान किया  गया                              कार्यक्रम का संचालन अम्बालाल मारसाब जलोदिया ने किया विरोध आभार ओमप्रकाश चौहान मारसाब गुड़भेली ने प्रकट किया।