अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज का महाकुम्भ नीमच में।

धनगर गायरी समाज हर साल की तरह इस साल भी जिला नीमच में 17 फरवरी को धनगर गायरी समाज के तत्वाधान में देवनारायण जन्मोउत्सव का जोरो शोरो के साथ देवनारायण जन्मोउत्सव मनाएगा धनगर गायरी समाज जिसमे कई गांवो से झांकिया व ढोल धमाको के साथ आतिशबाजी के साथ देवनारायण जन्मोउत्सव मनाया जाएगा।