लाखन सिंह लोहागढ़ बने युवा प्रदेश अध्यक्ष
दिनेश चौधरी एडवोकेट ने दी शुभकामनाएं
मन्दसोर = अखिल भारतीय  मेवाड़ा गायरी महासभा के द्वारा श्री लाखन सिंह लोहागढ़ को युवा प्रदेश अध्यक्ष  के पद पर मनोनीत किया गया । जिला धनगर गायरी समाज के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी एडवोकेट ने दूरभाष पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी । उज्जवल भविष्य की कामना की श्री लाखन सिंह  लोहागढ़ की नियुक्ति से युवाओं में  काफी उत्साह है  ओर श्री लाखनसिंह  लोहागढ़ के इस पद पर नियुक्ति होने से धनगर गायरी समाज एक नई बुलंदी तक पहुंचाने में लाखन सिंह लोहागढ़ तन मन धन से  कार्य करेंगे।
दिनेश चौधरी ने बताया कि श्री लाखन सिंह लोहागढ़ ने विगत दिनों भगवान श्री देवनारायण की प्रतिमा एवं  प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना का भव्य आयोजन उनके नेतृत्व में हुआ है  और श्री लाखन सिंह लोहागढ़ पूर्व में भी  प्रदेश  युवा अध्यक्ष रह चुके हैं जिनसे लाखन सिंह लोहागढ़ का हमेशा एक ही संदेश रहता है कि  समाज एकजुट होकर अपनी एकता का परिचय दें ।  जिस दिशा में आप हमेशा कार्यरत रहते हैं।  वही युवाओं को आगे बढ़ाने में तथा उनका मनोबल ऊंचा करने में आपकी भूमिका अग्रणी  रहती हैं।
जिला धनगर गायरी समाज के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी एडवोकेट ने पुनः अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।। ऐसे ही समाज सेवा में लगे रहो भैया।।जय श्री महाकाल।।
आपका शुभचिंतक
दिनेश चौधरी एडवोकेट

9893322117